किशोरी के अपहरण को लेकर पथरी में तनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किशोरी के अपहरण को लेकर पथरी में तनाव

बहादरपुर जट में तनाव बना हुआ है। अलग समुदाय के युवक-युवती के फरार होने और मामले की गंभीरता

हरिद्वार : पथरी क्षेत्र अंतर्गत गांव बहादरपुर जट में जबरदस्त तनाव बना हुआ है। अलग समुदाय के युवक-युवती के फरार होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ देर रात को मुकदमा दर्ज किया है। दो टीमें फरार युगल को बरामद करने को निकली हैं। रविवार को 8कांवड मेला के कारण और तनाव के मद्देनजर पुलिस ने गांव सहित पूरे एरिया में फ्लैग मार्च किया। बहादरपुर जट गांव से युवक-युवती के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण शनिवार को तनाव हो गया था। कुछ लोगों ने युगल के काम करने वाली फैक्ट्री में तोड़फोड की और फैक्ट्री के कर्मियों को पीटा था। पीएसी सहित कई थानों की पुलिस ने मामले को संभाला था।

रविवार को पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला है। अलग अलग समुदाय के युवक युवती के भाग जाने से गांव का माहौल खराब हो गया है। पक्ष के लोग आमने-सामने है। गांव की तनाव पूर्ण स्थित को देखते गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी की लोकेशन नैनीताल में मिल रही है। शनिवार को पुलिस को अलग-अलग समुदाय के युवक और किशोरी के फरार होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने रविवार को किशोरी के स्कूल के दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए। किशोरी की उम्र साढ़े 17 साल है।

रविवार को पुलिस ने किशोरी की तलाश में सीआईयू समेत छह टीमों का गठन कर रवाना कर दी है। युवती के पिता की तहरीर पर जव्वाद पुत्र शमशेर उर्फ छोटा, आलम पुत्र अहसान इलाही, शमशेर पुत्र दिन मोहम्मद, गुलजार पुत्र मुस्तकीम, जुल्फकार उर्फ भट्टू पुत्र रहमत, गफ्फार पुत्र जुल्फान निवासी गण सभी बहादरपुर जट के खिलाफ युवती को बहाल फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि गांव में तनाव पूर्ण स्थित को देखते फ्लैग मार्च निकाला गया है। उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।