धर्म सुरक्षा समिति कार्यकर्ताओं पर पथराव से मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्म सुरक्षा समिति कार्यकर्ताओं पर पथराव से मचा बवाल

दिल्ली की घटना के विरोध में धर्म सुरक्षा संघर्ष समिति के जुलूस में शामिल होने परेड ग्राउंड जा

देहरादून : दिल्ली की घटना के विरोध में धर्म सुरक्षा संघर्ष समिति के जुलूस में शामिल  होने परेड ग्राउंड जा रहे युवक इन्नामुल्ला बिल्डिंग के पास एक समुदाय के लोगों से भिड़ गए। असमाजिक तत्वों ने पत्थर फेंककर तनाव बढ़ा दिया। इससे यहां धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिर गए। इधर, साथियों से मारपीट की सूचना पर परेड ग्राउंड से बड़ी संख्या में युवक इन्नामुल्ला बिल्डिंग की ओर दौड़ पड़े। टकराव की नौबत देख पुलिस ने इन्हें तहसील चौक पर ही रोक दिया। काफी देर पुलिस से उलझने के बाद वापस परेड ग्राउंड लौटे, लेकिन लौटते वक्त दर्शनलाल चौक के पास कुछ युवकों ने एक ठेली वाले की पिटाई कर दी। 
जिस पर पुलिस ने लाठियां चलाकर खदेड़ा। पुलिस और संघर्ष समिति के बीच परेड ग्राउंड में दुबारा जुलूस निकालने को लेकर काफी देर तक टकराव होता रहा। बाद में कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेट तोड़कर डीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे।इस पूरे घटनाक्रम के चलते करीब ढाई घंटे तक शहर के बीच हिस्से में अफरा तफरी, भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इसकी शुरूआत सुबह उस समय हुई जब परेड ग्राउंड में एकत्र होने नारेबाजी करते हुए जा रहे पटेलनगर के कार्यकर्ता आशीष चौहान, अरूण गुप्ता, रवि चौहान, शैलेन्द्र चौहान, विकास चौहान आदि पर इन्नामुल्ला बिल्डिंग के पास खड़े कुछ  युवकों ने गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इन पर पथराव भी किया गया। 
मौके पर चीता पुलिस के आ जाने से ये कार्यकर्ता हमलावरों के चंगुल से निकले और हमले की सूचना परेड ग्राउंड में इंतजार कर रहे पदाधिकारियों को दी। इसके बाद प्रदर्शनकारी बेहद गर्म तेवर लिए झंडे-डंडों के साथ इन्नामुल्ला  बिल्डिंग की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए तहसील चौक से जरा से पहले घेरा डालकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। उस समय भी दूसरा पक्ष बिल्डिंग की तरफ बड़ी तादाद में मौजूद था। समिति कार्यकर्ता दूसरी ओर आगे बढ़ने देने की मांग के साथ पुलिस पर दबाव बना रहे थे। जिससे कई बार लाठीचार्ज की स्थितियां बनी। लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझदारी से कार्यकर्ताओं को लौटाने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।