बंद घर से उडाया आठ लाख का माल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंद घर से उडाया आठ लाख का माल

रात के अंधेरे में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने एक ताला लगे घर को अपना निशाना बनाया और पल

रुद्रपुर : शुक्रवार रात रम्पुरा चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। रात के अंधेरे में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने एक ताला लगे घर को अपना निशाना बनाया और पल भर में ताले तोड़ कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। बेहद इत्मिनान से अंजाम दी गई इस वारदात में चोरों ने सोना, चांदी, कैश और अन्य सामान समेत करीब आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है। वारदात से पहले गृह स्वामी पूरे परिवार के साथ अपने गांव घूमने गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश में धर पकड़ शुरू कर दी है। खैर, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। जिसके जरिये चोरों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। खेड़ा में ईदगाद के पास रहने वाले हाजी नजीमुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन मवेशियों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। यहां वह अपनी पत्नी, दो बेटियों, एक बेटा व एक भतीजे के साथ रहते हैं। मूलरूप से दबका नौगवां के रहने वाले नजीमुद्दीन पूरे परिवार को लेकर गांव गए थे और घर में ताला लगा था।

बताया जाता है कि बीती रात चार नकाबपोश इलाके में दबे पांव दाखिल हुए और घर के मुख्य गेट पर लगा ताड़ा तोड़ दिया। ग्राउंड फ्लोर को बारीकि से खंगालने के बाद जब चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा तो वह पहली मंजिल पर पहुंचे। यहां भी कमरे में ताला लगा हुआ था। चोरों ने कमरे का ताला भी पल भर में तोड़ डाला। चोरों ने कमरे में अलमीरा के ताले में तोड़ दिए और अलमीरा में रखा 10 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया।

इसके अलावा चोर घर से भतीजे का लैपटॉप भी उठा ले गए। भतीजा कई सालों से चाचा के साथ रह रहा था। पूरी वारदात को तसल्ली से अंजाम देने के बाद चोरों ने माल समेटा और आसानी से फरार हो गए। सुबह जब पड़ोसियों की आंख खुली तो उनके होश फाख्ता हो गए। नजीमुद्दीन के घर का मुख्य गेट में लगा ताला टूटा पड़ा था और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। आनन-फानन में पड़ोसियों ने इसकी सूचना नजीमुद्दीन को दी।

जानकारी मिलते ही नजीमुद्दीन कुछ घंटों में मौके पर जा पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर एसएसआई जगदीश ढकरियाल के साथ पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें पूरी वारदात साफ नजर आ रही है। पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है।

– सुरेंद्र तनेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।