महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख का विधानसभा भंग करने को लेकर बयान, जानिए क्या कहा..... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख का विधानसभा भंग करने को लेकर बयान, जानिए क्या कहा…..

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।पटोले की टिप्पणी उन खबरों की पृष्ठभूमि में आई है जिनमें कहा गया है कि राज्य में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से विधानसभा को भंग किया जा सकता है।पटोले ने ठाकरे के हवाले से कहा,“हम सरकार प्रभावी तरीके से चलाएंगे।”उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के मद्देनजर मुंबई में हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है।पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे ने जोर देकर कहा है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन मौजूदा संकट से निपट लेगा।एमवीए में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  शामिल हैं।
संजय राउत का दावा
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्विटर पर कहा था कि
महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से विधानसभा को भंग किया
जा सकता है।बता दें कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे
ने बगावत कर दी है। इसके बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।इस
बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट
ने कहा कि राज्य में पार्टी के कुल 44 में से 41 विधायक बुधवार को मुंबई
में हुई विधायक दल की बैठक में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि तीन अन्य विधायक
भी राज्य की राजधानी पहुंच रहे हैं।थोराट ने कहा, “कांग्रेस एकजुट है और
सभी 44 विधायक एक साथ हैं।”
जानिए शिंदे ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्या कहा
शिंदे ने कहा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने एक मराठी टीवी चैनल से कहा, “मेरे पास (शिवसेना विधायकों की) जरूरत से ज्यादा संख्या है जिससे विधानसभा में एक अलग समूह बनाया जा सकता है और दलबदल रोधी कानून के प्रावधान भी लागू नहीं होंगे।”महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 55 सदस्य हैं।पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड विमान बुधवार को असम के गुवाहाटी शहर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।