केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी को शामिल किए जाने पर बृहस्पतिवार को कड़ा ऐतराज जताया और उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया।
जिसे होना चाहिए था गिरफ्तार वो बन गया स्टार प्रचारक
कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री और भाजपा की कर्नाटक चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ने कांग्रेस और मारे गए गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद के बीच “संबंध” भी जानना चाहा। अहमद की हाल ही में उत्तर प्रदेश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंत्री ने जानना चाहा, “जिस व्यक्ति को अतीक के समर्थन में खड़े होने पर गिरफ्तार होना चाहिए था, वो स्टार प्रचारक बन गया है। अतीक अहमद और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ी अहमद के करीबी दोस्त थे और अहमद को अपना “गुरु” और भाई कहते थे।
इमरान प्रतापगढ़ी देशद्रोही गतिविधियों
करंदलाजे ने कहा कि मुशायरों में शामिल होने वाले सांसद अहमद की तारीफ में शायरी करते थे। बुधवार को स्टार प्रचारको की सूची जारी करने वाले विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “यह जानते हुए भी कि इमरान प्रतापगढ़ी ‘देशद्रोही गतिविधियों’ में शामिल थे, कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा और कर्नाटक में स्टार प्रचारक नियुक्त किया कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और जद(एस) के बीच त्रिकोणीय जंग है। कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा तथा 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।