सोनिया गांधी के कोरोना होने पर स्टालिन का छलका दर्द, बोले- आशा करता हूं वह जल्द ही सक्रिय दिखाई देगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनिया गांधी के कोरोना होने पर स्टालिन का छलका दर्द, बोले- आशा करता हूं वह जल्द ही सक्रिय दिखाई देगी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दो माह में दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड-19

नेशनल हेराल्ड के चलते सोनिया गांधी के उपर दुखों का पहाड़ आ चुका हैं. औऱ इनके राजनीतिक करियर में एक तरह का काला धब्बा लग चुका हैं. बताया जा रहा था कि शनिवार को फिर सोनिया गांधी कोरोना की चपेट में आ गई ओर उन्होंने कोविड नियमों का पालन करते हुए खुद को आइसोलेशन कर रखा हैं। हालांकि, इस विषय पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दो माह में दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर शनिवार को चिंता व्यक्त की।
1660395364 nnnnn
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य…..बोले स्टालिन
स्टालिन ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में जानकर चिंतित हूं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। उनके जल्द और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आशा है वह जल्द सक्रिय दिखेंगी।’’
सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई
जानकारी के मुताबिक इससे पहले, एक ट्वीट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथक-वास में रहेंगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।