श्री श्री रविशंकर ने Amarnath Yatra से अपनी यात्रा 2019 के लिए टालने का किया अनुरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्री श्री रविशंकर ने Amarnath Yatra से अपनी यात्रा 2019 के लिए टालने का किया अनुरोध

आध्यात्मिक गुरू और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (sri sri ravishankar)ने हालिया प्राकृतिक आपदाओं के

आध्यात्मिक गुरू और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (sri sri ravishankar)ने हालिया प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर Amarnath Yatra से अपनी यात्रा 2019 के लिए टालने का अनुरोध किया। अमरनाथ श्राइन बोर्ड का सदस्य होने के नाते श्री श्री रवि शंकर ने यह अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन ने अमरनाथ गुफा जाने वाले दोनों मार्गों को अवरूद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, थल सेना और बीएसएफ की सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बावजूद निकट भविष्य में यात्रा के लिए मार्गों के उपयुक्त होने की संभावना नहीं है।

 गौरतलब है कि मंगलवार शाम तक कुल 94,412 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं। यह यात्रा 27 जून को शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।