दामाद को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मारा, बेटी का उजाड़ा सुहाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दामाद को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मारा, बेटी का उजाड़ा सुहाग

समाज में आए दिन ऐसी खबरें समाने आती रहती है जिसे जानकर हम पूरी तरह से हैरान हो

समाज में आए दिन ऐसी खबरें समाने आती रहती है जिसे जानकर हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं एक ऐसा ही मामला झारखंड के गुमला जिले से सामने आया है यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के सुहाग को उजाड़ दिया। पहले अपने दामाद को धोखे से सुनसान खदान के पास बुलाया, फिर पांच लोगों के साथ मिल लाठी-डंडे और पत्थरों से कूंच-कूंच कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर समेत पांचों अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, ग्रामीणों ने खदान के पास युवक के शव को देख तो तत्काल मामले की सूचना शहर थाना पुलिस को दी।  
मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी 
हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने मृतक युवक की पहचान फसिया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक दुर्गा खड़िया के रूप में की। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की देर रात दुर्गा जब अपने घर में सोया हुआ था, उसी दौरान गांव के ही पांच युवक शिवा खड़िया, मगधा खड़िया, विजेश्वर खड़िया, दिनेश खड़िया और अजीत खड़िया उसके घर पहुंचे और दूसरे गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में चलने की बात कह कर अपने साथ ले गए।
बेटे का बेरहमी से कुचला हुआ मिला सिर
इसी बीच एकाएक परिजनों को यह जानकारी मिली कि शहर थाना क्षेत्र के लेढा ठेसा टोंगरी खदान के पास उनके बेटे का बेरहमी से सिर कुचला हुआ शव मिला है। बेटे की हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने शहर थाने में मृतक युवक के ससुर पैरू खड़िया, शिवा खड़िया, रंथु खड़िया समेत पांच नामजद सहित कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई।  
12 घंटे के अंदर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुमला एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने हत्याकांड के महज 12 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक युवक दुर्गा खड़िया के ससुर पेरू खड़िया, शिवा खड़िया और रिथु खड़िया शामिल हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।