देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। केदारनाथ समेत चार धाम में हिमपात का सिलसिला जारी है। केदारनाथ में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण केदारघाटी का तापमान माइनस 15 डिग्री पहुंच गया है। अधिक ठंड होने के कारण पुर्ननिर्माण कार्य भी ठप्प हो गया है। केदारधाम में पांच फीट के करीब बर्फ पड़ी हुई है।
केदारनाथ के साथ ही चोपता, दुगलविटा, तुंगनाथ में भी बर्फबारी जारी है। वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में रुक-रुक कर बर्फ गिरत रही है। हालांकि निचले स्थानों में बदल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के साथ ही निचले स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
केदारनाथ में 70 से ज्यादा मजदूर और कंपनी के कर्मचारी फिर भी पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए वहां रुके हुए हैं। वुडस्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंचार्ज कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि यहां पानी पूरी तरह से जम चुका है। बर्फ को पिघलाकर पानी पीना पड़ रहा है। अभी बर्फबारी रुकने का इंतजार कर रह हैं। जैसे ही रुकेगी काम शुरू कर दिया जाएगा।
उधर धारचूला के चौदास घाटी में रूंगलिंग टॉप से लेकर अन्य स्थानों पर हिमपात हो चुका है। नारायण आश्रम में भी हिमपात हुआ है। जबकि दारमा और व्यास घाटियां बर्फ से लकदक हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा बर्फीले क्षेत्रों में सफर करने में सावधानी बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग की हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए पुलिस, राजस्व व संबंधित विभागों को अलर्ट जारी किया गया है।