ट्रकों पर लदे तस्करी के मवेशी जब्त, सात गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रकों पर लदे तस्करी के मवेशी जब्त, सात गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले मे तीन चालक सहित सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन

झारखंड में जामताड़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने बिहार से तस्करी कर 21 ट्रकों पर पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे करीब 300 मवेशियों को जब्त कर सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने आज यहां बताया कि पुलिस को लगातार मिल रही शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र से 15 ट्रकों पर लदे 200 से ज्यादा भैंस, बिंदापाथर थाना क्षेत्र से तीन ट्रकों तथा नाला थाना क्षेत्र से तीन ट्रकों से पर लदे कुल 91 गौवंशीय को जब्त किया है। 
श्री कुमार ने बताया कि जामताड़ पुलिस ने बड़ कार्रवाई करते हुए तीन थाना क्षेत्रों से भारी संख्या में मवेशियों को बरामद किया है।
 उन्होंने बताया कि बिंदापाथर से बरामद मवेशी को बिहार के छपरा से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ले जाया जा रहा था तथा मिहिजाम से बरामद मवेशी को समस्तीपुर से कोलकाता के विभिन्न इलाकों में ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले मे तीन चालक सहित सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।