Maharashtra Police: महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में लगे ‘औरंगजेब अमर रहे’ के नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra Police: महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में लगे ‘औरंगजेब अमर रहे’ के नारे

असदुद्दीन ओवैसी वैसे तो अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते है। इसी तरह एक बार फिर

असदुद्दीन ओवैसी  वैसे तो अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते है। इसी तरह एक बार फिर उन्होंने एक एसा बयान दिया है जिसकी वजह  उनकी खुब चर्चा हो रही है। दरअसल उन्होंने  महाराष्ट्र के बुलढाना की रैली में औरंगजेब अमर रहे’ के नारे लगा दिए है। बुलढाना में शनिवार की शाम को सांसद ओवैसी की पार्टी की सभा चल रही थी । जिसमें असदुद्दीन ओवैसी अपना भाषण दे रहे थे।
उद्धव ठाकरे के साथ होर्डिंग्स आए नजर
इसी दौरान औरंगजेब के लिए नारे लगाने शुरू कर दिए ।उन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा औरंगजेब तेरा नाम रहेगा नारा अपने मंच से लगाया। जिसके बाद से ही इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है। शिव सेना यूबीटी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कुछ ऐसे होर्डिंग्स मुंबई की सड़कों पर भी देखने को मिले है जिसमें उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिखी थी।
औरंगजेब को लेकर सियासी घमासाम
बता दें ये पोस्टर तब सामने आए जब बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने संभाजीनगर  में औरंगजेब की कब्र पर जाकर मुगल बादशाह को पुष्पांजलि अर्पित करके विवाद खड़ा कर दिया था। उनकी यात्रा अहमदनगर और  कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव के कुछ दिनों बाद हुई थी जिसमें कुछ मुस्लिम कॉलेज छात्रों ने औरंगजेब पर व्हाट्सएप स्टेटस और ऑडियो पोस्ट  की थी जिसके बाद  हिंसा देखी गई थी। जिससे हिंदू संगठन भड़क गए थे। बता दें प्रकाश अंबेडकर के इस कदम से बीजेपी ने उद्धव गुट पर भी निशाना साधा था।
देवेंद्र फडणवीस ने औवेसी पर किया पलटवार
महाराष्ट्र में बीते  दिनों औरंगजेब और गोडसे के नाम पर जमकर पॉलिटिक्स देखने को मिली थी। तब डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि न जाने कहां से समय समय पर ये औरंगजेब की औलादें चली आती हैं?
ओवैसी ने फडणवीस पर बोला हमला
इसके बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम को लगता है कि इतिहास की ज्यादा ही जानकारी है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि हमें तो इतनी जानकारी नहीं कि कौन किसकी औलाद है अगर फडणवीस को इतनी ही जानकारी है तो बता दें कि फिर गोडसे की औलाद कौन है?
औरंगजेब के नारे को  लेकर पुलिस ने क्या कहा
वहीं औरंगजेब के नारे को  लेकर पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर वीडियो उनके पास आए हैं। हम जांच कर रहे हैंष लीगल ओपिनियन भी लेंगे। अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है।  शिकायत आने के बाद और लीगल ओपिनियन के बिनाह पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।