शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की मदद से छह लोगों को निकाला गया, बचाव कार्य अभी भी जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की मदद से छह लोगों को निकाला गया, बचाव कार्य अभी भी जारी

NULL

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ स्थित जल प्रपात में आज दोपहर अचानक पानी बढने की घटना में नदी में फंसे आधा दर्जन पर्यटकों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। अभी भी दो दर्जन से अधिक लोग फंसे हैं, लेकिन अंधेरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर से राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। हालांकि अन्य तरीकों से बचाव कार्य अभी जारी है।

इस बीच केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौके पर पहुंच गए हैं। दोपहर हुई इस घटना में एक दर्जन पर्यटन नदी में बह गए, जबकि 35 पर्यटक नदी में फंसे हुए थे, जिनमें से छह को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि अंधेरा होने की वजह से अब हेलीकॉप्टर से राहत एवं बचाव कार्य संभव नहीं हो पा रहा है, लेकिन प्रशासन अन्य तरीकों से नदी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटा हुआ है। हालांकि पांच लोगों के मरने की सूचना मिल रही है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच दो लोगों के तैरकर बाहर निकलने की भी सूचना है। बताया गया है कि मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं, जिनकी देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

प्रारंभिक जानकारी में यह पता चला है झरने मे बहे लोग एवं नदी में फंसे लोगों में अधिकांश ग्वालियर जिले के हैं। सुल्तानगढ़ का यह जलप्रपात शिवपुरी एवं ग्वालियर जिले की सीमा पर स्थित है। इस जलप्रपात पर ग्वालियर शिवपुरी के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों से पर्यटक जाते हैं। यह जलप्रपात घने जंगल में स्थित है, यहां रुकने की या सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व में भी यहां इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।