बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जितना थाना अंतर्गत बेलाजीपुर गांव में गुरुवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। सिकरहन के पुलिस उपाधीक्षक अलोक कुमार सिंह ने बताया कि जीतपुर गांव निवासी दिनेश महतो के घर में शौचालय के लिए निर्माणाधीन टंकी में उनका पुत्र गिर गया। बच्चे को बचाने के क्रम में पांच लोग अंदर गए और दम घुटने से बेहोश हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में मकान मालिक दिनेश महतो (45), उनकी पत्नी बचनी देवी (40), उनके पुत्र मोहन महतो (25) एवं बसंत कुमार (15) तथा दो अन्य व्यक्ति सचिन महतो (22) और सरोज मुखिया (23) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे सहित सभी लोगों को निकाल कर छौड़दानो स्थित प्राथमिक केंद्र भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। आलोक ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रतर कार्रवाई किए जाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।