मध्यप्रदेश के हिंसा ग्रस्त खरगोन जिला मुख्यालय पर आज भी 9 घंटे की छूट के दौरान हालात सामान्य बने रहे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल रामनवमी को जुलूस पर पथराव के उपरांत भड़की हिंसा को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में आज भी सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक छूट दी गई। यह छूट कल भी जारी रहेगी। आज व्यवसायियों द्वारा अनाज मंडी को कर्फ्यू से छूट दिए जाने के अनुरोध पर प्रशासन ने इसे मानते हुए 25 अप्रैल से अनाज एवं कपास मंडी को भी कर्फ्यू से छूट देने का निर्णय लिया है।
सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत जमरे ने बताया कि विभाग ने 14 से 23 अप्रैल तक हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 10253 पात्र परिवारों को 1843 कि्वंटल गेहूं और 601 कि्वंटल चावल पहुंचाया गया। इसमें नियमित हितग्राहियों के अलावा ऐसे लोग भी शामिल है जिनके पास किसी तरह का राशन नहीं था। खरगोन जिला मुख्यालय पर 25 राशन दुकानें हैं जिसमें से 15 दुकाने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में थी।
जिला प्रशासन ने हिंसा की घटनाओं में शहर की लोक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान के निवारण एवं वसूली के लिए राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा नियुक्त सदस्यों के सहायक के रूप में अधिकारियों का दावा अधिकरण दल गठित किया है। इस बीच पुलिस ने हिंसा ग्रस्त खरगोन में अभी तक 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।