टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली में राजपथ का नाम बदलने पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट में, उन्होंने पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी सुकांत मजूमदार पर निशाना साधा और कई शब्दों में ‘राज’ शब्द पर तंज कसते हुए इसे कर्तव्य से बदल दिया।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहती हैं। इस बार उन्होंने कर्तव्य पथ के रूप में राजपथ के नाम पर निशाना साधा। इस बार उनके निशाने पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार थे।
मोइत्रा ने ट्वीट किया, “अब पश्चिम बंगाल के भाजपा के नए प्रभारी कुट्टीधनी एक्सप्रेस से सियालदह तक अपनी ड्यूटी कचौरियों का लुत्फ उठा सकते हैं और उसके बाद अच्छा मीठा भोग खा सकते हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर ड्यूटी पाथ कर इसका उद्घाटन किया। इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राजपथ गुलामी का प्रतीक था जबकि नए भारत में कर्तव्य का मार्ग हमारे भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा। आपको बता दें कि विजय चौक से सी-हेक्सागन तक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन अब ड्यूटी पथ है।