CM Bommai को भ्रष्टाचार पर खुली चर्चा करने के लिए सिद्धरमैया ने दी चुनौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM Bommai को भ्रष्टाचार पर खुली चर्चा करने के लिए सिद्धरमैया ने दी चुनौती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी पसंद की तारीख और स्थान पर खुली चर्चा करने की चुनौती दी।पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सिलसिलेवार ट्वीट में मौजूदा प्रशासन को लुटेरों और घोटालेबाजों से भरी ‘‘40 प्रतिशत सरकार’’ करार दिया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दावा कर रहे हैं कि वे उनकी (कांग्रेस की पूर्ववर्ती) सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करेंगे, ‘‘तो मैं उन्हें ऐसा करने की चुनौती देता हूं। ’’सिद्धरमैया ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा उन्हें शनिवार को निशाना बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा।
बोम्मई ने डोड्डाबल्लापुर में अपनी पार्टी की ‘जन स्पंदन रैली’ में कहा था कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ जाएगा और सिद्धरमैया के सभी घोटालों का जल्द ही खुलासा होगा।सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘बोम्मई पहले अपना घर साफ करें। सरकार में 40 प्रतिशत लुटेरे और घोटालेबाज भरे हुए हैं। बोम्मई, मैं आपको भ्रष्टाचार पर खुली चर्चा करने की चुनौती देता हूं। हम सदा तैयार हैं। आप तारीख और समय तय करें, और हम आ जाएंगे।’’कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझ पर ब्लैकमेल तरकीब काम नहीं करेगी। उच्च न्यायालय ने बी एस येदियुरप्पा (भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री) को नोटिस जारी किया था,ना कि मुझे। मुझे लगता है कि बोम्मई ने असल में येदियुरप्पा पर निशाना साधा है। ’’
अपनी सरकार को भ्रष्टाचार और घोटालों से कथित तौर पर नकारात्मक प्रचार मिलने के बीच बोम्मई ने शनिवार को सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि 2013-18 तक राज्य में कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान उनके नेतृत्व में घोटाले हुए थे।बोम्मई के शनिवार के भाषण का मजाक उड़ाते हुए सिद्धरमैया ने कहा,‘‘संघ परिवार इस तरह से बहादुरी दिखाने को सहन नहीं करेगा।मत भूलिये कि येदियुरप्पा इसी तरह के कृत्य करने को लेकर दुर्भाग्य से जेल गये थे।’’कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा के शनिवार के कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां स्पष्ट रूप से संकेत देती हैं कि लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है।उन्होंने कहा,‘‘बोम्मई, यहां तक कि आप भी जानते हैं कि आप हमें चुनौती दे पाने में अक्षम हैं।यदि आपको लगता है कि आप साहसी हैं तो पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करें या कम से कम यतनाल (भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, जो खुल कर पार्टी के अंदर के कुछ मामलों की आलोचना कर रहे हैं) के खिलाफ कार्रवाई करिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।