सिद्धारमैया ने BJP पर लगाया जाति के नाम पर देश को बांटने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धारमैया ने BJP पर लगाया जाति के नाम पर देश को बांटने का आरोप

सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नागरिकता संशोधन विधेयक मुस्लिमों पर निशाना साधने का जरिया मात्र है और

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार पर जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करके अंग्रेजों जैसा शासन कर रहे हैं। 
सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नागरिकता संशोधन विधेयक मुस्लिमों पर निशाना साधने का जरिया मात्र है और इसमें प्रवासियों की चिंता पर कुछ नहीं कहा गया। मुस्लिमों को लक्ष्य करना आरएसएस की चिरपरिचित नीति रही है, क्योंकि वह जानते हैं कि भारत के मुस्लिम उन भारतीयों की तरह हैं जो आरएसएस वालों के साथ नहीं जुड़ सकते।’’ 


उन्होंने आरोप लगया कि यह विधेयक असंवैधानिक है। बीजेपी का उद्देश्य विभाजन करना और अंग्रेज शासकों जैसा राज चलाना है। बीजेपी गैर-कानूनी मुस्लिमों को वर्गीकृत करने के लिए एनआरसी तथा सीएबी का क्रियान्वयन करना चाहती है और अंतत: उन्हें निर्वासित करना उसका ध्येय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।