बेकाबू कोरोना के चलते महाराष्ट्र के सोलापुर में सप्ताहांत में दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेकाबू कोरोना के चलते महाराष्ट्र के सोलापुर में सप्ताहांत में दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों की वजह से गैर

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों की वजह से गैर आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति करनेवाली दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान शनिवार को बंद रहे। जिला एवं नागरिक प्रशासन ने जिले में कड़े कदम उठाते हुए सप्ताहांत में आवश्यक सेवा से बाहर रखी गई वस्तुओं की बिक्री में शामिल कारोबारी प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे। 
सोलापुर नगर निगम ने कहा, ‘‘संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमने शहर में कुछ प्रतिबंध लगाए हैं और इस कदम के तहत शनिवार और रविवार को दुकान और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।’’ उन्होंने बताया कि हालांकि सप्ताहांत में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं है। 
आदेश में होटलों, रेस्त्रां और परमिट कमरों को सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही रात आठ बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है। वहीं घर पर पहुंचाने वाली सुविधा को रात 10 बजे तक जारी रखने की अनुमति है। होटल, रिसॉर्ट और खुले स्थलों में होली के उत्सव मनाने पर प्रतिबंध है। वहीं प्रशासन ने लोगों से शब-ए-बारात सादे तरीके से मनाने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।