शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि यदि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीट बंटवारे के ‘‘50:50’’ फॉर्मूला के बारे में समय पर सूचना दी होती तो महाराष्ट्र को वर्तमान राजनीतिक संकट से न गुजरना पड़ता। संजय राउत ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा कि क्या बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सीट बंटवारे पर किए गए फैसले को लेकर मोदी को ‘‘अंधेरे में रखा’’?
अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री का पद साझा करने सहित शिवसेना की मांगें बीजेपी को ‘‘अस्वीकार्य’’ हैं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के इस दावे को भी खारिज किया कि बीजेपी गठबंधन सहयोगी के साथ मुख्यमंत्री पद साझा करने पर सहमत हुई थी। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता के सामने ‘‘कम से कम 100 बार’’ जिक्र किया था कि यदि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलता है तो देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने BJP से कहा- हमें डराने या धमकाने की कोशिश न करें
उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों के लिए यह कमरा एक ‘‘पवित्र स्थल’’ है। शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि निजी बातचीत में हुई चीजों को सार्वजनिक करना बीजेपी का सिद्धांत नहीं है। बयान में 30 साल पुराने गठबंधन घटकों-बीजेपी और शिवसेना के बीच समझौते के ब्यौरे के बारे में कुछ नहीं कहा गया।
संजय राउत ने कहा, ‘‘जब बंद दरवाजे में किए गए वायदे को पूरा नहीं किया जाता तो तभी यह बाहर आता है। हमने राजनीति में कभी व्यापार नहीं किया, न ही हम राजनीति को लाभ-हानि के दृष्टिकोण से देखते हैं। हम इसे इसलिए सार्वजनिक कर रहे हैं क्योंकि यह हमारे आत्म-सम्मान के बारे में है।’’