MP की सड़को के लेकर शिवराज का बयान, बोले- मैं फिर कहता हूं हमारी सड़कें अमेरिका से कम नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP की सड़को के लेकर शिवराज का बयान, बोले- मैं फिर कहता हूं हमारी सड़कें अमेरिका से कम नहीं

शिवराज ने आगे कहा, ”आज जब मैं अन्नूपुर से चला कोतमा तक मैं फिर कहता हूं कि हमारी

जहां देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण सड़को का बुरा हाल है, कही सड़के धस रही है तो कई जगहो पर गड्ढो से बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य की सड़कों की तारीफ के पल बांध रहे है। दरअसल, पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि हमारे मध्‍य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं। हालांकि उनके इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस ने तंज भी कसा था।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”शहडोल से अन्नूपुर का मार्ग 340 करोड़ का बन रहा है। अरे मैंने अमेरिका में जाकर कहा तुम्हारी सड़कें अच्छी थोड़े ही हैं, हमारी सड़कें भी अच्छी हैं तो कांग्रेस गुस्सा हो गए। कहने लगे कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की तारीफ कर रहा है, मध्यप्रदेश की सकड़ें अच्छी कैसे हो सकती हैं? मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा, ”आज जब मैं अन्नूपुर से चला कोतमा तक मैं फिर कहता हूं कि हमारी सड़क अमेरिका से कम नहीं है। शानदार सड़कें बनाने का काम हम करते हैं। आगे शिवराज ने कहा, ”सालों तक कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा लगाती रही।

इंदिरा जी और राजीव गांधी लगातार यह कहते रहे लेकिन क्‍या कांग्रेस ने गरीबी खत्‍म की? अब ये मुझको ही करना होगा और गरीबी को पूरी तरह से खत्‍म करते हुए लोगों की जिंदगियों में बदलाव लाना होगा।”मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले साल अक्‍टूबर में एक सप्‍ताह के अमेरिकी दौरे पर गए थे। उस दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के इरादे से वहां गए शिवराज चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”जब वाशिंगटन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सड़क पर मैंने यात्रा की तो लगा कि अमेरिका की सड़कों की तुलना में मध्‍य प्रदेश की सड़कें ज्‍यादा बेहतर हैं।” उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए यह भी कहा कि मैं ये बात यूं ही नहीं कह रहा हूं, हमने राज्‍य में 1.75 लाख किमी सड़कें बनाई हैं और सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।