मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा कल दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पं। दीनदयाल परिसर में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उदघाटन करेंगे।
मध्यप्रदेश में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पं। दीनदयाल परिसर में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उदघाटन होगा।
आपको बता दे कि एमपी में निकाय चुनाव विधानसभा व लोकसभा चुनाव सेमीफाइनल माना जाता हैं । इसलिए भाजपा व कांग्रेस पार्टी दोनों दलों ने निकाय चुनाव में जीत पाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी हैं । अगले साल की शुरूआत में उत्तर भारत के तीन राज्यों में विधानसभा होने हैं जिनमें दो राज्यों की सत्ता पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा हैं , इसलिए भाजपा किसी भी सूरत में निकाय चुनाव में जीत हासिल करने पूरे दमखम के साथ उतर रही हैं ।
एमपी में सबसे रोचक मुकाबला
दो वर्ष पूर्व एमपी में भाजपा ने कांग्रेस की सरकार गिराकर सत्ता हासिल की थी , इसलिए कांग्रेस जीत की जुगत के लिए हर पैंतरे पर काम कर रही हैं । इस कार्यकाल में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एमपी में योगी मॉडल के तहत कार्रवाई कर रहे हैं ताकि प्रदेश में यूपी की तरह ही शिवराज सिंह चौहान अपनी सख्ती लहजे में पेश कर सकें। निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव में जीत प्रतिशत तय करेंगा । पिछले बार कांग्रेस ने निकाय चुनाव में बड़ी बढत बनाई थी लेकिन अबकी बार उसके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा सरीखा नेता नही हैं , कांग्रेंस में एमपी ईकाई के अंर्तगत कमलनाथ ही सर्वोपरि हैं ।