'स्वास्थ्य आग्रह' पर बैठे शिवराज बोले- अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो वह अपराध करता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘स्वास्थ्य आग्रह’ पर बैठे शिवराज बोले- अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो वह अपराध करता है

शिवराज सिंह चौहान 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे है। उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति मास्क

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसी के मध्यनजर राज्य सरकार ने प्रदेश में कई प्रतिबंध भी लगाए है। वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो वह अपराध करता है। चौहान ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वे मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोविड रोधी के टीके लगवाएं।
मध्य प्रदेश में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना वायरस के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान ‘मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क’ के तहत चौहान बुधवार दोपहर 12.30 बजे से यहां मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘एक संकल्प लोगों में होना चाहिए कि मैं हमेशा मास्क लगाऊंगा और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरुक करूंगा। आज मैं 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठूंगा। इस बीच मैं केवल बैठूंगा नहीं, बल्कि सभी कार्य भी करूंगा और स्थिति की लगातार निगरानी भी करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसका संक्रमण पूरी दुनिया और पूरे देश में फैला हुआ है और यह हमारे देश एवं हमारे प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महामारी से निपटने का एक मंत्र दिया है। टेस्टिंग (जांच करना), ट्रेसिंग (पता लगाना), ट्रीटमेंट (इलाज करना) तथा टीकाकरण।
चौहान ने कहा कि संक्रमण के कारण चिंता भी है। संक्रमण रोकना है तो समाज को जागरुक होना पड़ेगा। लॉकडाउन हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। सीमित लॉकडाउन ठीक है लेकिन स्थायी लॉकडाउन समाधान नहीं है। हम आत्म अनुशासन बनाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं, हाथ बार-बार साफ करें, टीका लगवाएं। मास्क लगाने के प्रति जागरुकता में कमी है। ”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षित दूरी बनाये रखनी होगी और अन्य आवश्यक उपाय करने होंगे। अगर कोई मास्क नहीं लगाता है तो वह अपराध करता है। इससे केवल उसका ही स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता, बल्कि अन्य लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम संकल्प करें कि मैं मास्क लगाउंगा, मेरा परिवार मास्क लगाएगा। हम कोरोना से लड़ाई में एकजुट होकर लड़ेंगे। मेरे लिए मास्क का मतलब है.. एम से मेरा, ए से आपका, एस से सुरक्षा और के से कवच यानी ‘मेरा आपका सुरक्षा कवच’।’’
चौहान ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि ये अभियान चलाएं मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं। ये जागरुकता पैदा करने का एक अभियान है।” उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में सब का सहयोग मांगा क्योंकि इसे मिलकर ही रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।