मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपए देंगे शिवराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपए देंगे शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश के सीधी में रीवा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है शुक्रवार की रात को हुए इस

मध्यप्रदेश के सीधी में रीवा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है शुक्रवार की रात को हुए इस हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई। और 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है भयानक हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ है। बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद हादसा हुआ। इस मामले को लेकर ASP अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 8 चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल, 5 रीवा मेडिकल कॉलेज में शव रखे गए हैं। जिसमें से 10 लोगों की पहचान हो चुकी है 
 जबकि 5 की पहचान नहीं हो पाई है। 1677304164 ooo
 सुचना मिलते ही पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
बता दें ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे।  जब इस हादसे की सुचना उन्हें मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंच गए। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुआ था हादसा इस हादसे को लेकर आसपास के लोग बताते है कि रात 9 बजे मोहनिया टनल से कुछ दूरी पर हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। एक बस हाईवे पर ही पलट गई। ट्रक सीमेंट से भरा था, टक्कर के बाद वो भी पलट गया।  
गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए देगी सरकार 1677304153 iiii
बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ।। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। इसके बाद तीन बसों को यात्रियों के चाय पानी के लिए रोका गया इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी हदासा इतना भयानक था की बस के चिथड़े उड़ गए।  वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज रात में ही घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।