शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 'लाड़ली बहना योजना से प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘लाड़ली बहना योजना से प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड के ग्राम महखोर-हिनौता में लाड़ली बहना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड के ग्राम महखोर-हिनौता में लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है। चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के सशक्तीकरण को नया आयाम दिया है। अब लाड़ली बहना योजना प्रदेश में सामाजिक क्रांति कर रही है।  योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिलने के साथ परिवार में सम्मान और प्यार मिलेगा। एक समय था जब बेटा और बेटी में भेदभाव किया जाता था, माँ की कोख को कत्लगाह बना दिया गया था।
1681569559 542523453245
आगे बढ़ने के अवसर दिये जा रहे हैं
सामाजिक जागरूकता और लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से सामाजिक परिवर्तन आया है। अब बेटियाँ वरदान बन गई हैं और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर दिये जा रहे हैं। बेटियाँ, बेटों से अधिक परिवार की सेवा कर रही हैं। सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ लागू की हैं। गरीब माँ-बाप बेटी को बोझ न समझे, इसलिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में बेटियों के विवाह कराये जा रहे हैं। मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति तथा नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। हायर सेकेंड्री परीक्षा में गाँव में टाप करने वाली बेटी को ई-स्कूटी दी जायेगी।
1681569644 2353254245242 copy
उन्नयन करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी, आयुष्मान, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और महिला स्व-सहायता समूहों को हितलाभ वितरण किये। मुख्यमंत्री ने मड़वास को तहसील बनाने और कॉलेज खोलने, निवास को उप तहसील बनाने, मड़वास चौकी को थाना बनाने तथा मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तरीय में उन्नयन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 445 करोड़ 42 लाख रूपये लागत के 79 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 24 करोड़ 39 लाख रूपये लागत के 39 कार्यों का लोकार्पण भी किया।
आँख उठाने वालों को जेल भेजा जायेगा
चौहान ने कहा कि अब जमाना बदल गया है। महिलाएँ और बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। मैं किसी भी हालत में बहनों का अपमान नहीं होने दूँगा। बहन-बेटियों की ओर आँख उठाने वालों को जेल भेजा जायेगा। लाड़ली बहना योजना के आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं। सीधी जिले में 1 लाख 58 हजार से अधिक आवेदन भरे गये हैं। कलेक्टर हर पात्र बहन का आवेदन-पत्र भरवायें। इस योजना के आवेदन-पत्रों का मई माह में परीक्षण कर 10 जून को बहनों के खाते में 1000 रूपये की राशि जारी की जायेगी।
हर घर में नल से स्वच्छ पानी आयेगा
चौहान ने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पानी की कुप्पी, जूते-चप्पल और छाते प्रदान किये जायेंगे। संग्राहक बहनों को साड़ भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के विकास के लिए आज गोपद नदी में बाँध निर्माण का शिलान्यास हुआ है। जल जीवन मिशन से अब हर घर में नल से स्वच्छ पानी आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।