मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के यशवंत क्लब प्रांगण में योग जत्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री गुरू सेवा न्यास द्वारा आयोजित योग के प्रचार-प्रसार के लिये जत्रा का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने यहाँ योग के प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद मोटे आनाज के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और सराहना की। न्यास के पदाधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।