पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष द्वारा जांच की मांग के बाद एनडीए के सहयोगी दल भी अब यही सुर पकड़ रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस मामले में जांच की मांग का एनडीए के पूर्व सहयोगी दल शिवसेना ने समर्थन करते हुए सीएम नीतीश को एक आदर्श नेता बताया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को पेगासस मामले में जांच की सीएम नीतीश की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि मैं नीतीश कुमार का आभारी हूं। वह हमेशा एक आदर्श नेता रहे हैं। आज वह सरकार के साथ है लेकिन उसकी आत्मा हमारे साथ है, मुझे पता है। शिवसेना सांसद ने कहा, अगर वह कह रहे हैं कि ‘पेगासस’ मुद्दे की जांच होनी चाहिए, तो उन्होंने वही बोला है जो विपक्ष कह रहा है। मोदी जी को कम से कम अब सुन लेना चाहिए।
राहुल की अगुवाई में संसद तक विपक्ष का साइकिल मार्च, ब्रेकफास्ट मीटिंग से दूर रही ‘आप’ और BSP
पेगासस जासूसी विवाद को लेकर पहले विपक्ष एक होकर सरकार पर तीखे सवाल दाग रहा था, तो वहीं अब अपने सहयोगी भी मोदी सरकार पर कड़े सवाल उठा रहे है। पेगासस जासूसी मामले पर विपक्ष के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पेगासस केस की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि सावधानी से पूरे मामले की जांच हो सकती है। सीएम नीतीश ने आगे कहा है कि जांच के बाद ही सही कदम उठाया जाए। क्या हुआ है, क्या नहीं हुआ है, इसे संसद में कुछ लोग भूल रहे हैं। समाचार पत्रों में लगातार खबरें सामने आ रही हैं। किसी को लोग किस तरह से सुन रहे हैं, उस पर कब्जा कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
सीएम नीतीश ने कहा कि संसद में पेगासस जासूसी केस पर बहस भी होनी चाहिए, जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इतने दिनों से लोग संसद में मुद्दा उठा रहे हैं, तो इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आए। अगर कोई किसी को भी परेशान करने की कोशिश कर रहा है, तो जांच तो होना ही चाहिए।