शिवसेना विधायक ने बाढ़ के लिए ‘नौकरशाही की सुस्ती’ को ठहराया जिम्मेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवसेना विधायक ने बाढ़ के लिए ‘नौकरशाही की सुस्ती’ को ठहराया जिम्मेदार

पाटिल ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने के अंत में क्षेत्र में भारी बारिश होने के पूर्वानुमान को

शिवसेना विधायक उल्हास पाटिल ने पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ के लिए सोमवार को ‘‘नौकरशाही की सुस्ती’’ को जिम्मेदार ठहराया। पाटिल कोल्हापुर में शिरोल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
पाटिल ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने के अंत में क्षेत्र में भारी बारिश होने के पूर्वानुमान को देखते हुए बांधों से पानी छोड़ने जैसे कदम उठाने का जिला प्रशासन से आग्रह किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 31 जुलाई को कोल्हापुर कलेक्टर को पत्र लिख कर कहा था कि कोयना बांध 80 प्रतिशत भरा हुआ है। 
1565606266 sangli
अगस्त के पहले सप्ताह में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है और मैंने कलेक्टर से पहले ही कुछ पानी छोड़ने जैसे कदम उठाने का अनुरोध किया था।’’ पाटिल ने कहा, ‘‘लेकिन नौकरशाही सुस्ती के कारण कुछ नहीं हुआ। आज हम जान-माल की हानि देख रहे हैं।’’ 
उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध के बाद भी कोई एहतियाती कार्रवाई शुरू नहीं की गई और पिछले सप्ताह पूरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को बाढ़ को लेकर किसी भी विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उनका ध्यान बारिश से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।