शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- ठाकरे-पवार की बैठक सकारात्मक रही, दोनों नेताओं ने देश व महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- ठाकरे-पवार की बैठक सकारात्मक रही, दोनों नेताओं ने देश व महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक दिन पहले अपनी बैठक के दौरान महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।राउत ने इस बैठक को ‘‘सकारात्मक’’ करार दिया।
 ठाकरे और वेणुगोपाल के बीच संभावित बैठक होगी
शिवसेना (यूबीटी) के नेता ठाकरे मंगलवार देर शाम दक्षिण मुंबई में पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे।राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बैठक के लिए ठाकरे से समय मांगा है। उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रतिनिधि के तौर पर ठाकरे से मुलाकात करेंगे और प्राथमिकता विपक्षी एकता को बनाए रखना है।हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में तनावपूर्ण संबंधों के बीच ठाकरे और वेणुगोपाल के बीच संभावित बैठक होगी।
shiv sena leader sanjay raut says pm narendra modi top leader of india  after uddhav thackeray meet - उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद बोले शिवसेना  नेता संजय राउत, PM मोदी देश
पवार और ठाकरे के बीच बैठक के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘एक लंबी और महत्वपूर्ण बैठक हुई। महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम और भविष्य की दिशा बदलने पर चर्चा हुई। यह एक सकारात्मक बैठक थी।’’यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब हाल ही में शरद पवार ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की जगह उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा जांच कराए जाने का समर्थन किया था।राकांपा के दोनों सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने पर जोर दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।