सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ‘खरीद फरोख्त नहीं हो सकेगी : शिवसेना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ‘खरीद फरोख्त नहीं हो सकेगी : शिवसेना

सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात को समझते हुए बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का समय

शिवसेना नेता एवं लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार को विधानसभा में बुधवार को बहुमत सिद्ध करने का निर्देश देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वगत करते हुए कहा है कि विधायकों की खरीद फरोख्त करने की आदी हो चुकी बीजेपी अब ऐसा नहीं कर पाएगी। 
देवेन्द्र सावंत ने मंगलवार को कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमारी सिर्फ यही मांग थी कि बहुमत साबित करने के लिए जितने अधिक दिन लगाए जाएंगे, उतनी ही अधिक खरीद फरोख्त होती रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात को समझते हुए बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का समय देकर, आज हमें न्याय दिया है।’’ 
1574751636 sc
उन्होंने कहा, ‘‘हम शुरू से कह रहे थे कि जिस दल को बहुमत प्राप्त है उसे सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिए। हमारे पास बहुमत है, कल (सोमवार को) भी हमने यह बात बता दी। ये लोग (बीजेपी) तो खरीद फरोख्त की आदत से मजबूर हैं, इसलिए अब इसे रोका जा सकेगा।’’ 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने कहा, ‘‘ हम पहले से कहते आ रहे हैं कि इस सरकार के पास बहुमत नहीं है। यह सरकार रात के अंधेरे में बनी थी और दिन के उजाले में जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की याचिका पर मंगलवार को को फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।