राष्ट्रपति कोविंद व राजनाथ सिंह से मिले शिंदे,फडणवीस, पीएम मोदी से करेंगे भेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति कोविंद व राजनाथ सिंह से मिले शिंदे,फडणवीस, पीएम मोदी से करेंगे भेंट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की इसके बाद दोनों नेता पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की। 
Maharashtra Politics
सत्ता के फॉर्मूले पर  ईर्द गिर्द रही मुलाकात 
शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को पदभार ग्रहण किया था। उससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के विद्रोह के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि शाह के साथ चर्चा भाजपा एवं शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही।
शिंदे व फडणवीस ने राजनाथ सिंह से भी की मुलाकात
दिल्ली में अपने आवास पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शिंदे और फणनवीस से की  मुलाक़ात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
शिंदे ने शनिवार को यहां महाराष्ट्र सदन में छत्रपति शिवाजी, बी आर आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित कर दिन की शुरुआत की। इसके बाद, शिंदे और फडणवीस ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा मंत्री से भी उनके आवास पर मुलाकात की। 
शिंदे – फडणवीस से मुलाकात पर शाह का ट्वीट
आज पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिलेंगे एकनाथ शिंदे और फडणवीस, पावर शेयरिंग...
शाह ने शुक्रवार रात ट्विटर पर कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों विश्वासपूर्वक लोगों की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।’’ शिंदे और फडणवीस का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब शिंदे और उनके गुट के 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग संबंधी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में 11 जुलाई को अहम सुनवाई होने वाली है।
हमें न्यायपालिका पर भरोसा, विधानसभा अध्यक्ष ने हमें मान्यता दे दी हैं 
शिंदे ने शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा था, ‘‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।’’ उन्होंने कहा कि उनके धड़े को शिवसेना के दो तिहाई विधायकों का समर्थन प्राप्त है। शिंदे की बगावत से पहले शिवसेना के 55 विधायक थे।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने हमें मान्यता भी दे दी।’’
भाजपा के समर्थन से 30 जून को शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी। उससे पहले उन्होंने ठाकरे के विरुद्ध बगावत की थी और ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार गिर गयी थी। एकनाथ शिंदे नीत सरकार ने चार जुलाई को विश्वास मत जीता था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।