वक्फ बिल पर शाहनवाज हुसैन का हमला, ममता पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वक्फ बिल पर शाहनवाज हुसैन का हमला, ममता पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप

शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी पर वक्फ बिल के जरिए नाकामी छिपाने का आरोप लगाया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए वक्फ विधेयक की आड़ में मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही एक कार्यक्रम में कहा है कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों और महिलाओं को अधिकार देने वाला है, यह मुस्लिम भाइयों के हित में है। सीएए पर जिस तरह कुछ लोग मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उसी तरह इस बिल पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।

ममता सरकार पर लगा मुसलमानों को भड़काने का आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या राजद, सपा हो या तृणमूल कांग्रेस, उनका काम है मुसलमानों को भड़काकर अपनी राजनीति करना। उन्होंने कई घटनाओं के जिक्र करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की हरकतें नहीं की जानी चाहिए। शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान को लेकर तंज करते हुए कहा कि उम्र का तकाजा है कि वह कुछ भी बोल रहे हैं। उन्होंने नसीहत दी कि बुजुर्ग होने के नाते उन्हें वाणी पर संयम रखना चाहिए। यह कहना कि प्रधानमंत्री देश बेच देंगे, उचित नहीं है। यह देश पर अविश्वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, देश आगे बढ़ रहा है।

भाजपा ने तेजस्वी यादव का किया घेराव

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के राज्य में आपराधिक घटनाओं को लेकर दिए जा रहे बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव याद करें वह दिन जब लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में एफआईआर तक नहीं लिखी जाती थी। उस दौर को जंगलराज कहा जाता है; आज तो कानून का राज है। कांग्रेस के नेता भी उस दौर के बराबर के भागीदार हैं। तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि आज वह खुद को पीएम भी घोषित कर दें। आज राजद की सहयोगी पार्टी भी उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा मानने को तैयार नहीं है। तेजस्वी दिन में ही ख्वाब देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।