कल ग्वालियर दौरे पर शाह, डेढ़ घंटे सिंधिया के महल में करेंगे विश्राम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल ग्वालियर दौरे पर शाह, डेढ़ घंटे सिंधिया के महल में करेंगे विश्राम

आगामी चुनाव में अपनी स्थिति दूरूस्त करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश में कई दौरे कर चुके

आगामी चुनाव में अपनी स्थिति दूरूस्त करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश में कई दौरे कर चुके हैं। कल अमित शाह ग्वालियर दौरे पर जंहा वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सिंधिया ने कार्यक्रम की कमान अपने हाथ में ले ली हैं। सिंधिया के साथ उनके कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हैं।  गृहमंत्री मेला आयोजन में एक आम सभा को संबोधित करने के लिए सीधे सिंधिया के राजविलास पैलैस में जाएंगे, जंहा वह डेढ़ घंटा रूकेंगे।  जंहा वह कई लजीज व्यजनों का लुत्फ लेंगे। शाह के दौरे के लेकर एमपी बीजेपी के कई नेता परेशान दिख रहे हैं।  क्योंकि सिंधिया डेढ़ घंटे रूकेंग। डेढ़ के कार्यक्रम में क्या खिचड़ी पकनी वाली इसको लेकर बीजेपी नेता हैरान दिख रहे हैं।  क्योंकि सिंधिया की बीजेपी के आला नेतृत्व से अपनी करीबी लगातार बढ़ा रहे हैं।   
महालोक के लोकार्पण पर सिंधिया दिखे थे पीएम मोदी के साथ
महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी गत दिनों मध्यप्रदेश पहुंचे थे, जंहा वह उनके साथ सिर्फ सीएम व बीजेपी नेता के तौर सिंधिया दिखाई दिए थे।  सिंधिया को पीएम मोदी के लगातार करीबी देखा गया हैं।  कई बार से सिंधिया के साथ बीजेपी का नेतृत्व राज्य में सिंधिया को सर्वश्रेष्ठ के तौर पर देख रहा हैं।  
ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित कार्यक्रम
केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ३ बजे करीब ग्वालियर एयरपोर्ट से पहुंचेंगे।  जंहा वह नवीन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।  इसके बाद अमित शाह एक आम सभा को संबोधित कर सिंधिया को विलास पैलेस महल में करीब डेढ़ विश्राम करेगा।जयविलास पैलेस में शाह के सम्मान के लिए उनका शाही परिवार मौजूद रहेंगा।  जंहा वह परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लजीज व्यजनों के लुत्फ उठाएंगे।   
बीजेपी के आला नेतृत्व से सिंधिया की बढ़ी करीबी 
भाजपा में शामिल होने के बाद से ही केंद्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी के नेतृत्व से करीबी बढ़ती जा रही हैं । कांग्रेस से बगावत के बाद सिंधिया प्रदेश की राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे हैं । सिंधिया का प्रदेश में बीजेपी नेताओं के साथ रसूख लगातार बढ़ रहा हैं । पीएम मोदी कई कार्यों को लेकर प्रदेश में सिंधिया की पीठ थपथपाते चुके हैं ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।