‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में आईं Shabana Azmi, फिल्म बैन की मांग को बताया गलत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में आईं Shabana Azmi, फिल्म बैन की मांग को बताया गलत

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अपना समर्थन दिया है। बता

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि यह फिल्म विवादों के चलते सुर्खियों में है। शबाना ने सोमवार को ट्वीट किया कि वे लोग उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे।
उन्होंने ट्वीट किया: जो लोग ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की बात करते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है।
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के ट्रेलर के बाद मुश्किल में पड़ गई, जिसमें दावा किया गया था कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आतंकवादी समूह ISIS में शामिल हो गईं। पिछले साल, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक वर्ग ने फिल्म के लिए बॉलीवुड का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था। ‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।