तमिलनाडु के कलाक्षेत्र में 100 छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु के कलाक्षेत्र में 100 छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

तमिलनाडु के रुक्मणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ यौन शोषण का

तमिलनाडु के रुक्मणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ यौन शोषण का केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद कलाक्षेत्र फाउंडेशन की पूर्व छात्रा ने चेन्नई सिटी पुलिस से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज की करवाई है। प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने  केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें पूर्व छात्रा चेन्नई ने पुलिस कमिश्नर शंकर जीवाल से मिलकर शिकायत की थी । जिसमें उन्होंने बातया कि असिस्टेंट प्रोफेसर हरि पदमन ने उसे अश्लील मैसेज भेजे थे। पदमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए यौन उत्पीड़नऔर 506 आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है।
100 से अधिक छात्राओं ने की है शिकायत
इससे पहले कलाक्षेत्र फाउंडेशन की सौ महिलाओं ने कम से कम चार पुरुष संकाय सदस्यों के  यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए तमिलनाडु महिला आयोग में याचिका दायर की। यौन शोषण के विरोध को लेकर गुरुवार को छात्राओं ने धरना शुरु किया था। ये धरना  शुक्रवार को भी जारी रहा। आपको बता दें धरने की वजह से कॉलेज बंद है।
महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंचीं कैंपस
छात्राओं से उत्पीड़न के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एएस कुमारी  कैंपस में पहुंचीं और छात्राओं और  शिक्षकों से मुलाकात की। पांच घंटे की पूछताछ के बाद उन्होंने कहा। कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने 2008 से परिसर में उत्पीड़न का सामना किया है। हमें यौन उत्पीड़न सहित लगभग 100 शिकायतें मिली हैं। हम कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू करेंगे।कॉलेज केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन आता है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रालय को भी शिकायत भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।