सेक्स कांड : महिला के परिवार ने डीके शिवकुमार को ठहराया जिम्मेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेक्स कांड : महिला के परिवार ने डीके शिवकुमार को ठहराया जिम्मेदार

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की कथित संलिप्तता वाले ‘सेक्स कांड’ ने शनिवार को एक नया मोड़

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की कथित संलिप्तता वाले ‘सेक्स कांड’ ने शनिवार को एक नया मोड़ लिया, जब वीडियो में कथित तौर पर दिख रही महिला के माता-पिता ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार पर उनकी बेटी का इस्तेमाल करते हुए ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का आरोप लगाया। 
जरकीहोली ने भी पहली बार शिव कुमार का नाम लेते हुए उनके खिलाफ राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। वह इस वीडियो क्लिप और इसकी लीक के पीछे किसी ‘महान नायक‘ (बडे़ नेता) का हाथ होने के बारे में संकेत दे रहे थे। 
हालांकि शिवकुमार ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है क्योंकि वह इस महिला से कभी नहीं मिले हैं और जांच कर ली जाए। 
इस घटनाक्रम के बाद महिला ने एक वीडियो बयान जारी किया और दावा किया कि उसके माता-पिता किसी के दबाव में आकर बोल रहे हैं तथा यह सब देखने के बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने से डर रही है। 
महिला ने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में एक न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, राज्य के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई, विपक्षी नेता सिद्धरमैया और शिवकुमार से मदद की गुहार भी लगाई। 
महिला के माता-पिता और भाई इस कांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष आज पेश हुए। अपहरण की उनकी शिकायत और वीडियो क्लिप के बारे में उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। 
महिला के पिता ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘…हमारे पास सबूत हैं, हमने एसआईटी के अधिकारियों से बात की और यह उन्हें सौंप दिया है, हम आपको(मीडिया को) भी यह देंगे। मेरी बेटी अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय की महिला के राजनीतिक इस्तेमाल का उदाहरण है। यदि हमारे परिवार को कुछ भी हुआ तो इसके लिए डी के शिवकुमार जिम्मेदार होंगे। ’’ 
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार किसी दबाव में नहीं है और उससे (महिला से) घर लौटने को कहा। 
महिला के भाई ने भी आरोप लगाया कि इस सब के पीछे शिवकुमार का हाथ है और उसके पास इसका सबूत है। 
महिला के भाई ने दावा किया, ‘‘उसने (महिला ने) कहा था कि डी के शिवकुमार उसे पैसे दे रहे हैं और गोवा भेज रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 दिनों से उससे संपर्क नहीं हो पाया है। 
महिला की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री जरकीहोली पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किये जाने के कुछ घंटे बाद ही महिला और उसके परिवार के सदस्यों के बीच टेलीफोन पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित रूप से वह यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि शिवकुमार ने उससे अपने घर नहीं जाने और उनका निर्देश मानने को कहा है। 
ऑडियो क्लिप सामने आने पर कार्नाटक भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मांग की कि कांग्रेस शिवकुमार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए। 
शिवकुमार ने कहा, ‘‘वह (जरकीहोली) हताशा में हैं, शायद कुछ दिक्कत हो, इसलिए वह ऐसा बोल रहे है। वह जो भी बोल रहे हैं, मैं जवाब नहीं दे सकता। कानून है, अधिकारी हैं, जांच करायी जाए। मुझे उससे कुछ लेना देना नहीं है। ’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।