मालदा में ट्रेड यूनियन की हड़ताल के दौरान हुई हिंसा के मामले में सात गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मालदा में ट्रेड यूनियन की हड़ताल के दौरान हुई हिंसा के मामले में सात गिरफ्तार

राजोरिया ने कहा, ‘‘ ऐसी रिपोर्ट है कि भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर पत्थर और बोतलें फेंकने के

मालदा : ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुजापुर इलाके में हुई हिंसा के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक अलोक राजोरिया ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को सुजापुर में हुई हिंसा के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और छह वाहनों में आग लगा दी गई थी। 
राजोरिया ने कहा, ‘‘ ऐसी रिपोर्ट है कि भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर पत्थर और बोतलें फेंकने के अलावा देसी बम से भी हमला किया। पुलिस ने कानून व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए रबड़ की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े।’’ 
कथित रूप से वर्दी पहने पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर राजोरिया ने कहा कि मामले की जांच शुरू की गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि ट्रेड यूनियन की हड़ताल के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।