गुजरात में बड़ा हादसा, LPG सिलेंडर में ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में बड़ा हादसा, LPG सिलेंडर में ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत

घटना मंगलवार रात की है लेकिन पीड़ितों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई। मृतकों

गुजरात में अहमदाबाद शहर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के ग्रामीण इलाके में एक कमरे में एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण आग लग गई और विस्फोट हो गया। हादसे में सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई।
अहमदाबाद ग्रामीण में असलाली पुलिस थाने के उप निरीक्षक एस एस गामेटी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है लेकिन पीड़ितों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई। मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
गामेटी ने कहा, ‘‘कुछ मजदूर एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे और उनके परिवार के सदस्य एक छोटे-से कमरे में सो रहे थे जब 20 जुलाई की रात को एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जब उनके पड़ोसी ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो एक मजदूर उठा और उसने बत्ती जलायी जिससे विस्फोट हो गया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘घटना के समय वहां दस लोग सो रहे थे और कमरे में आग लगने से सभी गंभीर रूप से झुलस गए। तीन लोगों की बृहस्पतिवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि चार अन्य की शुक्रवार को मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि तीन लोगों का उपचार चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।