कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली का दावा- 'कर्नाटक में कांग्रेस कम से कम 130 सीट जीतेगी, भाजपा की स्थिति खराब' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली का दावा- ‘कर्नाटक में कांग्रेस कम से कम 130 सीट जीतेगी, भाजपा की स्थिति खराब’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक ने केंद्र में सरकार के गठन में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक ने केंद्र में सरकार के गठन में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में जीत 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होने ने कर्नाटक में ‘‘बदलाव की हवा’’ चलने का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 130 सीट मिलेंगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए दक्षिण भारत में प्रवेश के द्वार ‘‘पूरी तरह से बंद’’ हो जाएंगे।  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में दावा किया कि कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 130 से कम सीट नहीं मिलेंगी, जबकि भाजपा 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में 60 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
1681641501 254524552520
कार्यकर्ताओं में कोई एकता नहीं है
उन्होंने जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले संगठन की ‘‘अवसरवाद की राजनीति’’ को खारिज कर देंगे। मोइली ने कहा, ‘‘बदलाव की हवा कांग्रेस के पक्ष में बह रही है। भाजपा की हालत खराब है। भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई एकता नहीं है और टिकट न मिलने से नाराज उसके कई नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस या किसी अन्य दल में जगह ढूंढ रहे हैं।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार पर पूरी तरह से विफल रहने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में ‘‘भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर’’ हो रहा है।
मोदी के चुनाव अभियान को कैसे मात दे
उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार होने की बात करती है, लेकिन वह एक भी परियोजना को मंजूरी नहीं दिला सकी। जब यह पूछा गया कि भाजपा को ‘मोदी फैक्टर’ के दम पर वोट मिलने की उम्मीद है, तो ऐसे में कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव अभियान को कैसे मात दे पाएगी, मोइली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कर्नाटक में ऐसा होगा।’’ उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी सफल नहीं हो पाए थे।
भाजपा ही ऐसी बातें करती है
मोइली ने कहा, ‘‘कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा के लिए दक्षिण भारत में प्रवेश का द्वार पूरी तरह बंद हो जाएगा।’’ कांग्रेस में कथित आपसी लड़ाई और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए होड़ की खबरों के बारे में पूछे जाने पर मोइली ने कहा कि भाजपा ही ऐसी बातें करती है, लेकिन इन बातों में कोई दम नहीं है। उन्होंने टिकट वितरण को लेकर भी कोई बड़ा मतभेद होने की बात खारिज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।