सामूहिक प्रयास से बढ़ेगा स्वरोजगार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामूहिक प्रयास से बढ़ेगा स्वरोजगार

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार, शासन, शैक्षणिक संस्थाओं व उद्योग

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में उत्तराखण्ड में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार, शासन, शैक्षणिक संस्थाओं व उद्योग जगत को मिलजुल कर काम करना होगा।

विशेषकर राज्य के पर्वतीय जिलों में आमदनी बढ़ाने के लिए कौशल विकास के प्रशिक्षण, लोगो में औपचारिक शिक्षा के स्थान पर वोकेशनल कोर्सेज के प्रति जागरूकता, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा वोकेशनल कोर्सेज को भी महत्व देने, युवाओं को साॅफट स्किलस के कार्यशाला उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करना होगा। उद्योग जगत व शैक्षणिक संस्थानों के बीच संवाद होना चाहिए। बैठक में चर्चा की गई कि राज्य में जिला सेवानियोजान कार्यालयों को मात्र बेरोजगारो के पंजीकरण तक ही सीमित नही रहना चाहिए।

स्वावलम्बन के लिए स्वरोजगार जरूरी

बल्कि सेवानियोजन कार्यालयों को बेरोजगारों की विशेष योग्यता व स्किलिंग के अनुसार वर्गीकृत आंकडे़ उद्योगो व निवेशकर्ता को उपलब्ध करवाने चाहिए। जिला सेवानियोजन कार्यालयों को कैरियर काउन्सिंग का कार्य भी करना चाहिए। उत्पादन हेतु क्लस्टर बेस्ड हब विकसित किए जाने चाहिए। राज्य में स्थानीय संसाधनों, उत्पादों व मांग के आधार पर स्वरोजगार की असीम संभावनाएं है। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव सौजन्या, उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तराखण्ड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।