औरंगाबाद का नाम बदलने पर हुए विवाद के बाद रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औरंगाबाद का नाम बदलने पर हुए विवाद के बाद रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर जारी विवाद के मद्देनजर रेलवे पुलिस बल ने शहर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर जारी विवाद के मद्देनजर रेलवे पुलिस बल ने शहर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर किए जाने का मुद्दा बीते कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आरपीएफ के निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि निरंतर गश्त के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) तथा राजकीय रेलवे बल (जीआरपी) को तैनात किया गया है। स्टेशन परिसर की सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी ने बताया,‘‘हम केवल उन्हीं लोगों को प्लेटफार्म पर जाने दे रहे हैं जिनके पास वैध टिकट हैं।’’उन्होंने बताया कि ये कदम इसलिए उठाए गए हैं क्योंकि 2019 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवकों ने स्टेशन के साइनबोर्ड को तोड़ने तथा उन पर संभाजीनगर लिखने का प्रयास किया था।
शिवसेना ने दो दशक से भी अधिक समय पहले औरंगाबाद का नाम बदलकर इसे संभाजीनगर करने की मांग की थी और इस संबंध में जून 1995 में औरंगाबाद नगर निगम में एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसे बाद में कांग्रेस के एक पार्षद ने उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। शिवसेना ने हाल में कहा कि नाम में बदलाव जल्दी ही होगा जिसका कांग्रेस ने विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।