उत्तराखंड में आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश जारी, 2 और शव मिले, मौत का आंकड़ा 58 हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश जारी, 2 और शव मिले, मौत का आंकड़ा 58 हुआ

उत्तराखंड के ऋषिगंगा क्षेत्र में आई त्रासदी के बाद यहां तपोवन सुरंग में लापता लोगों की तलाश अभी

उत्तराखंड के ऋषिगंगा क्षेत्र में आई त्रासदी के बाद यहां तपोवन सुरंग में लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। मंगलवार को दो शव और बरामद किए गए। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। 
1613457731 tunnel 4
शवों को रखने के लिए तपोवन में बनाए गए अस्थाई मुर्दाघर में तैनात एक अधिकारी नेबताया कि सुरंग से एक शव आधी रात के कुछ देर बाद जबकि दूसरा रात दो बजे बरामद हुआ। मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं। 
1613457975 tunnel 5
सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग कार्य कर रहे थे। निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा, रैणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। आपदाग्रस्त क्षेत्र से अब तक कुल 58 शव बरामद किए गए हैं जबकि 146 लोग अब भी लापता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।