कर्नाटक झील में 3 मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका, तलाश जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक झील में 3 मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका, तलाश जारी

दमकल और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने तीन मेडिकल छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की है,

झील में तीन मेडिकल छात्रों के बह जाने की आशंका है।छात्रों का पता लगाने के लिए खोज शुरू की गई है।पुलिस के मुताबिक छात्रों के कनकपुर के पास मावत्तूर झील में बह जाने की आशंका है। सचिन (26), जावेद अहमद मुल्ला (26) और निरंजन (26) बेंगलुरु के दयानंद सागर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि तीनों सोमवार दोपहर कॉलेज परिसर से निकले थे और वापस नहीं लौटे।
3 मेडिकल छात्रों की तलाश शुरू, कर्नाटक झील में बह जाने की आशंका | Search  begins for 3 medical students, fear of getting washed away in Karnataka  lake 3 मेडिकल छात्रों की
आशंका है कि छात्र रामनगर के पास कनकपुरा में मावत्तूर झील में गए थे और तैरते समय बह गए।गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस को मावत्तूर झील के पास एक छात्र की बाइक मिली है। मावत्तूर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।झील अपनी अधिकतम क्षमता से भर गई है और भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो रही है।
आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।