आनंद शर्मा के इस्तीफे पर सिंधिया का वार, कहा- कांग्रेस अंदरूनी तौर पर जर्जर हो चुकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आनंद शर्मा के इस्तीफे पर सिंधिया का वार, कहा- कांग्रेस अंदरूनी तौर पर जर्जर हो चुकी

हिमाचल प्रदेश के लिये कांग्रेस की संचालन समिति से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के इस्तीफे को लेकर केंद्रीय

हिमाचल प्रदेश के लिये कांग्रेस की संचालन समिति से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के इस्तीफे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस विपक्षी दल के संगठन पर सोमवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शर्मा का इस्तीफा बताता है कि कांग्रेस अंदरूनी तौर पर जर्जर हो चुकी है।
दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा जंतर-मंतर
जानकारी के मुताबिक शर्मा के त्यागपत्र के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं भाजपा का आम कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर हम जितना भी कहें, वह कम होगा। यह (शर्मा का इस्तीफा) दर्शाता है कि कांग्रेस अंदरूनी तौर पर किस तरह जर्जर हो चुकी है।’’ दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा जंतर-मंतर पर बुलायी गई महापंचायत के सवाल का केंद्रीय मंत्री ने जवाब नहीं दिया और ‘‘बहुत धन्यवाद’’ कहते हुए संवाददाताओं से बातचीत तुरंत समाप्त कर दी।
Jyotiraditya Scindia to be the Civil Aviation Minister in modi goverment  cabinet - मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया बने नागरिक उड्डयन मंत्री
सिंधिया और विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 
इस बीच, सिंधिया ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर स्थित घर पहुंचकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के युवा बेटे महाआर्यमन भी उनके साथ थे। गौरतलब है कि सिंधिया और विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद पहली बार मिले थे और करीब 25 मिनट की इस भेंट के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि, संवाददाताओं के सवाल पर सिंधिया ने इस भेंट को ‘‘पारिवारिक मुलाकात’’ करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।