उत्तराखंड के टिहरी में खाई में गिरी स्कूल बस, 9 बच्चों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के टिहरी में खाई में गिरी स्कूल बस, 9 बच्चों की मौत

रेस्‍क्‍यू कर घायल बच्‍चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्‍हें पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया

उत्तराखंड के टिहरी जिले में लंबगांव के पास एक स्कूली वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार नौ बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को टिहरी जिला अस्पताल लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बस में 18 बच्चे सवार थे। 
जानकारी के अनुसार तापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर एक स्‍कूली बस कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बस में 18 बच्‍चे सवार थे। हादसे में नौ बच्‍चों की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
1565068538 tehri
रेस्‍क्‍यू कर घायल बच्‍चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्‍हें पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।