पुर्तगाल से गोवा को आजादी मिलने में हुई देरी पर सावंत ने जताया अफसोस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुर्तगाल से गोवा को आजादी मिलने में हुई देरी पर सावंत ने जताया अफसोस

सावंत ने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गोवा की अंतिम मुक्ति में योगदान देने वाले

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि पुर्तगाल के औपनिवेशिक जूए से गोवा 1961 की बजाए यदि समूचे भारत के साथ 15 साल पहले 1947 में आजाद हो गया होता तो और अधिक प्रगति करता। पणजी में गोवा क्रांति दिवस के अवसर पर सावंत ने कहा, ‘गोवा भारत की आजादी के 15 साल बाद आजाद हुआ। दिल को यह सोचकर तकलीफ होती है कि यदि हम संपूर्ण भारत के साथ आजाद हुए होते तो आज हमने जितनी प्रगति की है, उससे कहीं अधिक तरक्की हम कर चुके होते।’ 
1560853397 goa
दक्षिण गोवा के मडगांव शहर में स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया द्वारा 1946 में औपनिवेशिक पुर्तगालियों के खिलाफ क्रांति का आह्वान करने वाले भाषण की वर्षगांठ को चिह्न्ति करने के लिए 18 जून को गोवा क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। सावंत ने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गोवा की अंतिम मुक्ति में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भुलाया जा सकता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।