गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में तलाला के आंबलाश गांव से एक शेरनी का सड़-गला शव एक खेत से बरामद किया गया है। गिर पश्चिम वन क्षेत्र के उप वन संरक्षक धीरज मित्तल ने यूएनआई को बताया कि लगभग पांच से छह साल की उम, वाली इस शेरनी का शव गांव में अरहर की फसल वाले एक खेत से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मृत शेरनी के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।
श्री मित्तल ने बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि मृत शेरनी के कुछ शावक भी थे अथवा नहीं। हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है। मामले की विस्तृत जांच की जायेगी। ज्ञातव्य है कि एशियाई शेरों की एक मात्र शरण स्थली गिर वन, जिसका विस्तार गुजरात के तीन जिलों में है, में पिछले माह भी एक शेर, दो शेरनी और तीन शावकों की मौत हो गयी थी। उससे पहले गत सितंबर अक्टूबर माह में भी कम से कम 27 शेर मरे थे जिनमें से कई खतरनाक कैनाइन डिस्टेंपर विषाणु के संक्रमण से मरे थे। इस विषाणु के संक्रमण से वर्ष 1991 में पूर्वी अफ्रीका के जंगलों में एक हजार शेर मर गये थे।