सर्बानंद सोनोवाल की युवाओं से अपील, बोले- देश के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्बानंद सोनोवाल की युवाओं से अपील, बोले- देश के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करें

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश के विकास के लिए युवाओं को ईमानदारी और

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश के विकास के लिए युवाओं को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करना चाहिए।केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री यहां सरकारी विभागों में रोजगार पाने वाले 200 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘‘रोजगार मेला’’ की शुरुआत के कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से शामिल हुए सोनोवाल ने कहा, ‘‘आज देश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री के ऊर्जावान नेतृत्व में देश के 75,000 युवा कार्यबल में शामिल हो गए हैं।’’
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि एक नए भारत को आकार देने और निर्माण में हमारे युवाओं की भूमिका देश के लिए 2047 तक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें इस नए मजबूत भारत के चालक बनने में सक्षम बनाएगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।