'Free Kashmir' के पोस्टर पर संजय राउत का बयान, बोले-भारत से कश्मीर की आजादी बर्दाश्त नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Free Kashmir’ के पोस्टर पर संजय राउत का बयान, बोले-भारत से कश्मीर की आजादी बर्दाश्त नहीं

संजय राउत ने आज कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा कि ‘फ्री कश्मीर’ के बैनर रखने वालों ने

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर हो रहे प्रदर्शन के बीच “फ्री कश्मीर” के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस विवाद पर शिवसेना का भी बयान सामने आया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि भारत में अगर कोई कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने आज कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा कि ‘फ्री कश्मीर’ के बैनर रखने वालों ने स्पष्ट किया कि वे इंटरनेट सेवाओं, मोबाइल सेवाओं और अन्य मुद्दों पर प्रतिबंध से मुक्त होना चाहते हैं। लेकिन यदि कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

JNU हिंसा: गोवा के CM प्रमोद सावंत ने की मुंबई में प्रदर्शनकारियों के भारत विरोधी रुख की निंदा

दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने इस पोस्टर को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए पूछा कि ‘क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे? दरअसल, सोमवार को ‘मुंबई में जेएनएयू के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में हुतात्मा चौक से गेटवे तक मार्च निकाला गया। इसमें आईआईटी बॉम्बे के अलावा कई दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के छात्र शामिल हुए। 
गेटवे ऑफ इंडिया का पूरे रास्ता ब्लॉक हो गया। इसी बीच गेटवे ऑफ इंडिया पर एक महिला हाथ में  ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर हाथ में लिए खड़ी नज़र आई। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया कि ये प्रदर्शन किस लिए है फ्री कश्मीर के पोस्टर क्यों हैं ? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से 2 किमी दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या आप ऐसे अभियान को बर्दाश्त करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।