देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इस पर नहीं बोल रहे : संजय राउत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इस पर नहीं बोल रहे : संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि देश की बड़ी समस्या महंगाई है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के प्रमुक नेता प्रधानमंत्री,

देश में ईंधन से लेकर खाने-पीने चीज़ों पर लगातार महंगाई बढ़ रही है। आज ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 950 रुपए ही गई। इस बीच महंगाई को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर हमला बोला।
संजय राउत ने कहा कि देश की बड़ी समस्या महंगाई है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के प्रमुक नेता प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री इस पर नहीं बोल रहे। उन्हें बस इस बात की फिक्र है कि पंजाब और महाराष्ट्र की पुलिस क्या कर रही है। सिलेंडर के दाम, बेराज़गारी कितनी बढ़ गई। यूक्रेन-रूस अपना देख लेंगे उस पर बात करने की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र में बीते दिनों हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर मुद्दे को लेकर मचे विवाद पर शिवसेना नेता ने कहा, महाराष्ट्र में शांति है, कुछ लोग राज्य के हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया। इसके बारे में एक नीति बनाई जानी चाहिए। 

LPG Price Hike : घरेलू LPG सिलेंडर के दामों ने लगाया शतक, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

दरअसल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 999.50 रुपए हो गई है जो कि एक हजार रुपए से महज 50 पैसे कम है। सिलेंडर की यह कीमतें आज से ही लागू होगी।  
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज से पहले मार्च 2022 में बढ़ोतरी की गई थी। तब भी 50 रुपए का ही महंगा किया गया था। वहीं इस महीने में 102 रुपये की वृद्धि कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई थी। बता दें कि, इस वर्ष देश के पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल और डीजल, सीएनजी, पीएनजी सहित गैस सिलेंडर की कीमतों कई बार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।