ED दफ्तर पहुंचे राउत बोले-मैं बहुत निर्भय आदमी, जिंदगी में कभी नहीं किया गलत काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED दफ्तर पहुंचे राउत बोले-मैं बहुत निर्भय आदमी, जिंदगी में कभी नहीं किया गलत काम

पात्रा चॉल भूमि घोटाला (Patra Chawl land Scam) मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader

पात्रा चॉल भूमि घोटाला (Patra Chawl land Scam) मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। जांच एजेंसी ने शिवसेना नेता को 28 जून को नोटिस जारी करते हुए आज पूछताछ के लिए तलब किया था।
ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ईडी एक सर्वोच्च जांच एजेंसी है। मुझे समन भेजा है, उनको कुछ जानकारी चाहिए तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनका सहयोग करूं। मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया।

मनी लॉन्ड्रिंग : आज ED के सामने पेश होंगे संजय राउत, Tweet कर शिवसैनिकों से की ये अपील

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत को आज ईडी के सवालों का सामना करना होगा। दरअसल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत को 27 जुलाई को पहला नोटिस जारी करते हुए 28 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उसी दिन राउत ने एजेंसी के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताते हुए नई तारीख मांग की थी, जिसको स्वीकारते हुए ED ने 1 जुलाई को समन किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।